



रांची / पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राजभवन के पास स्थित मतदान केन्द्र पर बेटे निशांत के साथ अपना वोट डाला। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना के वेटनरी काॅलेज के पास मतदान केन्द्र पर अपना वोट अपने पुत्री मीसा भारती और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिया। वहीं झारखंड सरकार की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने दुमका के अपने पैतृक गांव में वोट दिया है।
पूर्व विधायक और दुमका के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन ने अपने परिवार के साथ जामा में वोट दिया। पूर्व कमंत्री नलीन सोरेन ने शिकारीपाड़ा के शिवतल्ला के आर्दश बूथ में अपना वोट डाला।
