

नयी दिल्ली से शिवांगी यादव की रिपोर्टः-
नयी दिल्ली: केन्द्रीय चुनाव आयोग को बिहार में कोरोना संक्रमण और बाढ़ से लोगों के जीवन में आयी परेशानी से कोई भी मतलब नहीं है। चुनाव आयोग किसी भी कीमत पर समय से ही चुनाव कराना चाह रहा है। चुनाव आयोग समय से ही नवबंर- दिसयंबर में चुनाव कराने के फैसले को लेकर अडिग है। भले ही बिहार के लोग इस समयस कोरोना और बाढ़ को लेकर काफी परेशान है। बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति के कारण लाॅक डाउन चल रहा है लेकिन चुनाव आयोग की गतिविधियां जारी हैं। राजनीतिक दलों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी उहापोह के बीच चुनाव आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर चुनाव की तैयारियां की जा रहीं हैं। निर्वाचन आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव को स्थगित करने की कुछ दलों की मांग को खारिज कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को समय पर कराने की तैयारी कर रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव की तैयारियों को लेकर सारे एहतियात बरते जा रहे हैं। महामारी से बचाव को लेकर सारे प्रबंध किए जाएंगे। एहतियात के साथ आयोग तमाम बिंदुओं पर व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने में जुटा है। सत्ता पक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड चुनाव के पक्ष में हैं। हालांकि, दोनों दल पहले कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वे आयोग के निर्णय के साथ हैं। यही नहीं, लिखित रूप में भी आयोग को सूचित कर दिया है। विपक्ष की ओर से राष्ट्रीय जनता दल और कां्रगेस वहीं सत्ता पक्ष की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव आयोग से कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग कर रखी है। एलजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा था कि बिहार में इस वक्त चुनाव कराना लाखों-करोड़ों लोगों की जान खतरे में डालना होगा। वहीं, आरजेडी ने भी चुनाव में पारंपरिक तरीके से प्रचार करने की इजाजत मांगी है। यही नहीं, बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का सुझाव दिया था। उधर, कांग्रेस भी चुनाव टालने की मांग कर रही है। फिलहाल चुनाव आयोग के तेवर से साफ है कि वह समय पर ही चुनाव दकरायेगा भले ही बिहार के लोग आपदा में ही जीयें। निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही एकतरफा कार्रवाई से बिहार के राजनीतिज्ञों में काफी नाराजगी है। राजद के नेता श्यामदास सिंह की ओर से यह कहा गया है कि ‘‘ निर्वाचन आयोग को कोरोना संक्रमण और बाढ़ की विपदा को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिये टालना चाहिये और संक्रमण से राहत मिलने के बाद ही चुनाव कराया जाये। निर्वाचन आयोग चुनाव बिहार के लोगों के लिये ही करवा रही है और जब बिहारी के लोग मुसीबत में हो तो ऐसे समय चुनाव करवाने की कार्रवाई लोकतंत्र का अपमान होगी। ‘‘
