
पटना: आम आदमी भी बिहार के अंदर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पहचानता है लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारी उन्हें नहीं पहचानते हैं। तेजस्वी यादव जब वोट देने गये उससे पहले ही चुनाव आयोग की इस गलती को प्त्रकारों ने दुनिया के सामने लाया है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग की बड़ी गलती उजागर हुई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की वोटर पर्ची में दूसरे की तस्वीर लगी है। इस मामले से हड़कम्प मच गया है। चुनाव आयोग ने कहा, तेजस्वी को वोट देने में कोई पेरशानी नहीं होगी। लापरवाही के लिए जिममेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
तेजस्वी यादव की मतदाता पर्ची पर गलत तस्वीर लगी है। उनके वोट डालने के पहले ये चूक पकड़ में आई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन ने बताया कि आयोग ने सभी वीआइपी मतदाताओं के लिए विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद गड़बड़ी हुई है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस गलती के कारण तेजस्वी यादव को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तेजस्वी के बड़री पहचान होने के कारण चुनाव आयोग ने इस तरह का मौका उनको दिया लेकिन आम आदमी को ऐसा मौका नहीं मिलता हैं
