

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: 14 अक्टूबर को राजधानी रांची में राजनीति का सुपर मंडे बनाने की तैयारी बीजेपी और झामुमो ने कर दी है। रांची के हरमू में ही दोंनो राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनायेंगे। सोमवार को रांची के हरमू के सोहराय भवन में झामुमो की कार्यसमिति की बैठक होगी तो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक आयोजित की जा रही है। झारखंड विधानसभा चुनाव की झारखंड में जल्द ही घोषणा होनेवाली है। एनडीए और महागठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां जोरेां पर है। चुनाव आयेाग की घोषणा के साथ ही दोनेां खेमेा की ओर से अपने रणबाुकंरों को मैदान में उतारने की तैयारी है। दुर्गा पूजा के बाद सोमवार को राजनीति का सुपर मंडे बनाने की तैयारी राज्य के दो बड़े राजनीतिक दलों की ओर से किया जा रहा है। सोमवार को दोनों खेमों के दिग्ग्ज अपने सेनापतियों को चुनावी मैदान में भेजने की रणनीति बनायेंगे।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए झामुमो और भाजपा अपनी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई हैं। 14 अक्तूबर को भाजपा की दो अहम बैठक भी प्रदेश कार्यालय में होंगी. इसमें भी चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाया जाएगा. पहली बैठक चुनाव प्रबंधन समिति की होगी और दूसरी बैठक सभी मोर्चा के पदाधिकारियों की होगी. इन दोनों बैठकों में असम के सीएम सह बीजेपी झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा भी शिरकत करेंगे। बीजेपी के सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की ओर से संगठन की महत्वपूर्ण बैइक होने की बात कही है। मुखर संवाद से बातचीत के दौरान बीजेपी चुनावी तैयारी के लिये बैठक होने का दावा आदित्य साहू ने किया है।
वहीं महागठबंधन के सबसे बड़े दल झामुमो भी फिर से सता पाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक 14 अक्तूबर को सोमवार के दिन 11-30 बजे से सोहराय भवन में होगी। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। केंद्रीय समिति के लगभग 243 सदस्यों के अलावा सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा। राजनीति के अखाड़े में राजनीतिक दलों की ओर से जोरदार तैयारी हो रही है। राजनेताओं को चुनाव आयोग की घोेषणाा का इंतजार है। चुनाव कब होंगे यह तो चुनाव आयोग ही बतायेंगा लेकिन राजनीति का सुपर मंडे 14 अक्टूबर को बनाने की तैयारी भाजपा और झामुमो ने कर दी है।
