बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रकृति संरक्षण के लिए किया आह्वान

Jharkhand


मुखर संवाद के लिए शिल्पी यादव की रिपोर्ट
गोड्डा : बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव गोड्डा के अंतर्गत भाजपा सांगठनिक मंडल नूनबट्टा मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो की अध्यक्षता में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रकृति संरक्षण का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ,हम सबके जीवन मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती जन्मदात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ,अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम है ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’।


बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा है कि पेड़ का महत्व हमारे जीवन में लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने, हवा की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है क्योंकि प्रदूषण चरम पर है। कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। पेड़ों के बिना, पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में बहुत योगदान देते हैं। आईये हम सब मिलकर पेड़ अवश्य लगाइए।

इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव , महामंत्री प्रशांत यादव , बबलू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ,शिवेश वर्मा, हीरालाल यादव, नितेश कुमार, लालदेव यादव, मिथिलेश यादव, नीलकंठ आर्य , कृष्णा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *