
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अनर्गल बयान दे रहे हैं और भजपा की ओर से झारखंड की जनता को बरगलाया जा रहा है। ये आरोप कां्रगेस के वरिष्ठ नेता आलोक दूबे ने लगाये हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे ,लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर दिए गए बयान को अनर्गल और तथ्यहीन बताया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नये मतदाता सूची के आधार पर पंचायत चुनाव होना तय है। इसके बावजूद भाजपा नेता सिर्फ राजनीतिक बयान बाजी कर लोगों के बीच भ्रम फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी देशभर में पुराना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत है और भारत निर्वाचन आयोग ने भी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी तरह से राज्य में भी पंचायत चुनाव जल्द होंगे लेकिन किसी की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की विफलता की वजह से ही देश में कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे लहर में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है और इसके लिए पूरी तरह से केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है और कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगाने में सफलता मिली है ऐसी स्थिति में सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही पंचायत चुनाव कराना संभव है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने इस विषम परिस्थितियों मेहर वर्गों के लिए बेहतर काम किया है उसकी पूरी देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव भी राज्य सरकार जल कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
