बीजेपी चुनाव समिति की बैठक पटना में शुरू, अगले दो दिनों में गठबंधन अंतिम रूप ले लेगा: भूपेन्द्र यादव

देश बिहार राजनीति

पटना से शालिनी यादव की रिपोर्टः-
पटना: बिहार विधासभा चुनाव को लेकर पटना में भाजपा की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक के दौरान बीजेपी के नेताओ की ओर से सीटों पर दावेदारी को लेकर बातचीत होगी। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। इसके बाद आज पटना में मंथन हो रहा है। बीजेपी बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस व बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ेल ही पटना पहुंच गये थे। आज पटना में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आरंभ हो चुकी है। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी। फिर, देवेंद्र फड़नवीस व भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। इस बीच दिल्ली में अमित शाह खुद लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर एलजेपी के साथ फंसे पेंच को सुलझाने में लगे हैं। बातचीत को देखते हुए सीटों के बंटवारे की घोषणा दो दिनों तक टाल दी गई है। बुधवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधिवत बिहार का बीजेपी चुनाव प्रभारी बना दिया गया। इसके बाद फडणवीस ने बिहार में फिर तीन चैथाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया। उधर, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि सीट बंटवारे का फैसला दो दिनों में हो जाएगा। देवेंद्र फड़वीस व भूपेंद्र यादव गुरुवार को पटना में एनडीए की बैठक के पहले बीजेपी की बैठक कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल व संगठन महामंत्री नागंद्र नाथ सहित तमाम बड़े नेता शामिल हैं। इसमें सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी अंतिम दौर का मंथन कर रही है। बैठक में खासकर उन सीटों को लेकर चर्चा हो रही है, जिनपर जेडीयू का भी दावा है।बीजेपी की हाई लेवल बैठक के बाद फड़वीस व भूपेंद्र यादव आज पटना में एनडीए की भी बैठक करेंगें। बैठक में जेडीयू से सीटों के बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत होगी। बताया जाता है कि जेडीयू कई ऐसी सीटों पर दावा कर रहा है जहां बीजेपी के विधायक हैं। ऐसी करीब एक दर्जन सीटें हैं। आज इसपर फैसले का दिन है। फड़नवीस व भूपेंद्र यादव बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। इस बीच दिल्ली में एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को समझाने की मुहिम में अमित शाह खुद लग गए हैं। इस मुद्दे पर बातचीत जारी है। अब सीट बंटवारे के पहले चिराग के स्टैंड का इंतजार किया जा रहा है।अभी तक चिराग पासवान के तेवर नरम नहीं दिखे हैं। कल उन्होंने किसी दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। एलजेपी को एनडीए में विधानसभा की 36 तथा विधान परिषद की और दो सीटें दी जा रहीं हैं। इसके अलावा एक राज्यसभा सीट की भी देने की पेशकश की गई है। संभव है कि अमित शाह से बातचीत में कुछ और नए प्रस्ताव भी दिए गए हों। लेकिन चिराग पासवान 42 सीटों से कम पर राजी नहीं हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की भी बात कही है। दिल्ली की बैठक के बाद अब नजरें पटना में हो रही बैठक पर लग गई है। अगर चिराग अपना स्टैंड साफ कर देते हैं तो गठबंधन की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके बाद कभी भी एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा की जा सकती हे। वैसे, भूपेंद्र यादव की मानें तो इसमें दो दिनों का वक्त लग सकता है। अगले दो दिनो ंके अंदर बीजेपी और उसके साथी दलों की ओर से लड़ने वाले सीटों पर भी निर्णय हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *