बीजेपी नेता रमेश सिंह को पीएफएलआइ्र ने लेवी के लिये दी धमकी, लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसंले लागातार बुलंद है और पुलिस कुछ भी कर पाने में असमर्थ हो रही है। अब दूरदराज नहीं बल्कि राजधानी रांची में अपराधियों की दहशत सिर चढत्रकर बोल रही है। भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.। यह धमकी उन्हें पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर दी गयी है. धमकी देने वाले ने उनसे रंगदारी की मांग की है.रमेश सिंह ने इस मामले की लिखित शिकायत रांची के सुखदेवनगर थाना में सोमवार दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अगर रांची में धंधा करना है तो हमें रंगदारी देनी होगी। धमकी देने वाले ने चेतावनी भी दी कि अगर वह रंगदारी नहीं देते हैं, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को इस तरह की धमकी मिली है. । इससे पहले भी उन्हें पीएलएफआई को सहयोग नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.।

भाजपा नेता रमेश सिंह को पीएलएफआई के नाम पर अलग-अलग नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। फोन करने वाला खुद को पीएलएफआई का आदमी बताते हुए संगठन के लिए मदद करने की बात कह रहा है। रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रविवार की दोपहर 2बजकर 05 मिनट पर उनके मोबाइल पर कॉल आया। इसके तुरंत बाद दूसरे नंबर से फोन किया गया। जब दोनों नंबरों पर बात नहीं हुई तो फिर एक नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का आदमी बताते हुए कहा कि आपको संगठन को मदद करने के लिए आगाह किया गया था, लेकिन ध्यान नहीं दिए। संगठन को मदद कीजिए। इसके बाद धमकी देते हुए फोन काट दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता रमेश सिंह को 28 दिसंबर 2024 को भी फोन कर धमकी दिया गया था। रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई था, लेकिन अबतक आरोपी पकड़ा नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *