
मुखर संवाद के लिये शशिकांत की रिपोर्टः-
बोकारो: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनो से डीवीसी चंद्रपुरा के आवासीय क्वार्टरों में चोरों द्वारा अनगिनत चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चका है। गृह स्वामी सरयु रविदास पेशे से एक शिक्षक है जो डीवीसी फर्स्ट मिडिल स्कूल का हेड मास्टर के तौर पर कार्यरत हैं। जो अपने बड़े पुत्र समीर कुमार के तिलक में स परिवार गिरिडीह गए हुए थे। तिलक से लौटनें के उपरांत इन्होंने देखा कि क्वार्टर संख्या ई/सी 2 जो इनका निवास स्थान है उसका ताला टूटा हुआ हैँ। और अंदर से बंद है तभी उन्होंने पीछे के दरवाजे पर गए जो दरवाजा खुला हुआ था। इसकी जानकारी तत्काल इन्होंने स्थानीय थाना को दिया। चंद्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तप्तीश की जिससे स्पष्ट हुआ कि चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब आठ लाख रुपये नगदी तथा तथा 10 से 12 लख रुपए के ज्वेलरी समेत कुल लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के चोरी चोरो के द्वारा की गई हैं।
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में चोरों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है आम लोगों की बातें छोड़ दें तो डीवीसी अधिकारियों एवं पत्रकारों की घरों को भी निशाना बनाया जा चुका है इससे साफ पता चलता है कि चंद्रपुरा पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम है। चोरो द्वारा खुल्लम-खुल्ला चुनौती चंद्रपुरा पुलिस के लिए एक चैलेंज बनी हुई है । चोरों द्वारा यह घटना महज 500 मीटर की दूरी पर ही बेखौफ होकर अंजाम दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि चोरों के मन में पुलिस के प्रति डर तथा खौफ समाप्त हो गई है। जहां इस घटना से भूकत भोगी परिवार सदमे में है तो वही समाज खौफ तथा पुलिस के प्रति आक्रोश है।
