मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
बोकारो : बोकारो जिला राजद की ओर से सेक्टर 09 बड़ा खटाल के बाबा अद्भुत नाथ मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ साथ में व्यास राम अशीष यादव नवादा बिहार के संगीत संध्या पर लोग झूमे। संगीत संध्या का उद्घाटन डीएसपी सीआईडी श्री नीरज कुमार सिंह राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया । उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी उद्घाटन करता अतिथियों ने कहा कि होली भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है इसे मिलजुलकर मनाना है ।
बिहार के कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत फगुआ के गीतों पर लोग नाचते झूमते रहे लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने लुफ्त उठाया । मौके पर मनोज कुमार यादव युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव युवा राजद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गिरी परशुराम यादव मनोज शिंदे माले महेंद्र सत्येंद्र यादव ददन सिंह सुभाष यादव उमाकांत राय अरविंद राय लल्लन यादव युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव अरविंद सिंह महेश वर्मा शंभू यादव तिलेश्वर यादव जुदागी राय आदि उपस्थित थे
