
मुखर संवाद के लिये प्रमिला यादव की रिपोर्टः-
नयी दिल्ली: भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक अब मोदी के परिवार नहीं रहे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही नरेन्द्र मोदी के मोदी के परिवार के पहचान को हटाने का आग्रह किया है। राजद अघ्यक्ष लालू प्रसाद के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी का परिवार का नारा दिया था। लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई परिवार नहीं है। उसके बाद भाजापा के कार्यकर्ता और नेताओं ने मोदी का परिवार अपने प्रोफाइल में जोड़ लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और अपने समर्थकों से खास अपील कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्रोपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटाने का अनुरोध किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा, इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
https://x.com/narendramodi/status/1800517987847348322
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।
