भाजपा के बड़े नेताओं को कोरोना संक्रमण के डर से रहना होगा क्वारंटाइन, कांग्रेस ने दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को होम क्वारंटाइन रखने की मांग

Jharkhand झारखण्ड देश

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: इन दिनों सबसे बडे राजनीतिक दल भाजपा लगातार अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ाकर कभी आॅपरेशन लोटस के दावे कर रही है तो कभी हेमंत सरकार को मुश्किल में डाल रही है। अब 14 दिनों तक भाजपा को अपनी राजनीतिक गतिविधयों पर ब्रेक लगाना होगा। क्योंकि भाजपा के दो बढ़े नेताओं को क्वारंटाइन में जाना पड़ेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं झारखंड सरकार के नये गाइड लाइन की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आनन-फानन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली गये हुए है। इधर, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नयी गाइड लाइन जारी करके यह निर्देश दिया है कि झारखंड से बाहर जाकर आनेवालों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लकर 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। इस नयी गाइन लाइन के तहत भाजपा के इन दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर ही अपनी जानकारी झारखंड सरकार को देनी होगी और 14 दिनों तक के लिये होम क्वारंटाइन या क्वारंटाइन रहना होगा। हाल किे दिनों में भाजपा ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी है। भाजपा ने दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिये भी अपनी राजनीतिक कसरत करनी शुरू कर दी है। लेकिन अब 14 दिनों तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को अपनी राजनीतिक गतिविधियां रोकनी पड़ेगी क्योंकि इन दोनों नेताओं को अब 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। इससे 14 दिनो के लिये आॅपरेशन लोटस से भी हेमंत सोरेन सरकार को राहत मिलेगी। वहीं कांग्रेस ने इसे जनहित का मुद्दा बना लिया है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बातचीत कोई साधारण मुलाकात नही है, बल्कि इस भेट में कई राजनीतिक मायने छिपे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने या लोगों से मुलाकात करने में बच रहे है, ऐसे में अचानक रांची से दिल्ली जाकर बाबूलाल मरांडी का अमित शाह से मिलना कोई साधारण बात नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था और नक्सल समस्या अभी कोई गंभीर मुद्दा नहीं है। इसलिए दोनों के बीच मुलाकात में कई रहस्य छिपे हुए है, जिसका पर्दाफाश आने वाले समय में स्वतः हो जाएगा।
आलोक कुमार दूबे,किशोर शाहदेव, डा राजेश गुप्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन बेहतर तरीके से काम कर रही है, कोरोना संकट काल में पुलिस-प्रशासन ने जहां बेहतर तरीके से विधि व्यवस्था को बनाये रखने में कामयाबी हासिल की है, वहीं इस लॉकडाउन में थानों में चलने वाले सामुदायिक किचन से झारखंड पुलिस का देशभर में मानवीय चेहरा भी उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी और उनके दल के नेताओं को सिर्फ अपनी चिंता है, कभी भाजपा नेता पार्टी सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर राज्यपाल से मिलते है, तो कभी बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी के नेताओं को बोडी गार्ड दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री तक को पत्र लिखते है, लेकिन कल बाबूलाल मरांडी और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात के दौरान जनता की समस्याओं को लेकर कोई बात नहीं हुई। एक ओर राज्य की जनता कोरोना संक्रमण के कारण परेशान है, वहीं केंद्र सरकार से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने के कारण परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि झारखंड के एक विपक्षी नेता होने के कारण राज्य की जनता बाबूलाल मरांडी से यह उम्मीद कर रही थी कि वे लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थति में गरीबों की मदद, युवाओं को रोजगार और झारखंड को आर्थिक मदद मुहैय्या कराने पर बात करेंगे, लेकिन यह मुलाकात सिर्फ डुगी ड्रामा व नौटंकी बनकर रह गया। बाबूलाल मरांडी को सिर्फ अपनी और अपने पार्टी के नेताओं की चिंता है, राज्य की चिंता नहीं है।लेकिन हेमन्त सोरेन और रामेश्वर उराँव के नेतृत्व में कानून का एकबाल बना रहेगा। इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश को दिल्ली से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन या क्वारंआइन में रखने की मांग की है। कांग्रेस यह मानती है कि दोनों नेताओं ने दिल्ली जैसे कोरोना संक्रमित प्रदेश से लौट रहे हैं ऐसे में झारखंडियों के स्वास्थ्य को देखते हुए देानों नेताओं को गाइनलाइन के अनुसार, होम क्वारंटाइन या होम क्वारंटाइन में रखा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *