भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगानेवाली पीड़िता को ट्रक ने मारा, हालत चिन्ताजनक

उत्तरप्रदेश देश

भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगानेवाली पीड़िता को ट्रक ने मारा, हालत चिन्ताजनक उन्नावः दुष्कर्म का आरोप उत्तरप्रदेश के जिस विधायक पर लगा उस पर ही पीड़िता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लग रहा है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसका परिवार रायबरेली जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। रविवार को एनएच 32 पर अटोरा गांव के पास बारिश के दौरान उनकी कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। इसमें पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई, जबकि पीड़िता, उसकी बड़ी बहन और वकील की हालत नाजुक है। इन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर भाजपा विधायक से लिंक की जांच कर रही है। एडीजी लखनऊ रेंज राजीव कृष्णा ने बताया कि पीड़िता के चाचा महेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। हमने इसे लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर केस जांच एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके कॉल रिकॉर्ड से कुलदीप सिंह सेंगर या उसके करीबियों से लिंक तलाशे जा रहे हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई। कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई थी। उधर, डीजीपी ओपी सिंह भी घायल पीड़िता से मिलने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता खतरे से बाहर है। पीड़िता का चाचा रायबरेली जेल में बंद है। पीड़िता परिवार के साथ चाचा से मिलने जा रही थी। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर डायल 100 की टीम भी पहुंच गई। एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस ने अपनी गाड़ी और प्राइवेट वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कार सवार पीड़िता की मौसी को मृत घोषित कर दिया, जबकि चाची ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में दम तोड़ा। कार चला रहे वकील महेंद्र सिंह, पीड़िता और उसकी बड़ी बहन का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पीड़िता के मामा का आरोप है कि ये हादसा नहीं बल्कि साजिश है, जिसे विधायक के आदमियों ने अंजाम दिया। जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी, उस ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख पुती थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, एसपी सुनील सिंह ने कहा कि कोई साजिश नहीं है। यदि कोई आरोप है तो उसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस के अनुसार, ट्रक फतेहपुर का है। ट्रक मालिक को भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि नियमित तौर से सुरक्षा के लिए रहने वाले गनर भी दो दिन से साथ नहीं थे। रायबरेली जाते समय कार में जगह न मिलने के कारण गनर साथ नहीं गया था। लखनऊ की फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके गांव की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वह सीतापुर जेल में है। मामले में सीबीआई जांच चल रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा पीड़िता की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। कार में जगह नहीं होने के चलते पीड़िता ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से साथ नहीं चलने के लिए कहा था। अगर इस मामले में परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो हम यह मामला सीबीआई को सौंप देंगे। अखिलेश ने जताई हत्या के प्रयास की आशंकारू पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुआ हादसा गंभीर घटना है। उन्होंने इसके पीछे पीड़िता की हत्या की आशंका भी जताई। अखिलेश ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। पहले हो चुकी हैं दो संदिग्ध मौतेंरू उन्नाव दुष्कर्म मामले में दो मौतें पहले भी हो चुकी हैं। पीड़िता के पिता की जेल में ही अप्रैल 2018 में एक हमले के बाद मौत हो गई थी। इस हमले के चश्मदीद गवाह की अगस्त 2018 में संदेहास्पद हालत में मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *