भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से करेगा मुकाबला, 10 वर्षो के बाद भारत फाइनल में पहुंचा

Jharkhand उत्तरप्रदेश खेल झारखण्ड देश बिहार


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव
रांची: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों के विशाल अंतर से हरा फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगा। मौजूदा विजेता इंग्लैंड इस मैच में भारत के सामने टिक नहीं सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 103 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड ने उस सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार भारत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। 57 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक केवल 5 रन बनाकर फजलहक फारूकी की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन इसके बाद रीजा हैंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रनों की साझेदारी कर 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने 10 साल में पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है. यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के पास अपने विदा हो रहे चीफ कोच राहुल द्रविड़ को आईसीसी ट्रॉफी गिफ्ट करने का सुनहरा मौका है। द्रविड़ का इस टूर्नामेंट के बाद कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वह आगे कोच की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। उनकी कोचिंग में ही भारत वनडे विश्व कप में बिना एक भी मुकाबला हारे फाइनल में पहुंचा था।

रोहित शर्मा ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 171 रन बनाए. अब इस जीत के बाद भारतीय कप्तान काफी भावुक नजर आए। रोहित इस तरह 12 महीने के अंतराल में तीन प्ब्ब् ट्रॉफी के फाइनल में देश का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 विश्व टेस्ट चौंपियनशिप और 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेला है। हालांकि दोनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब रोहित के पास टी20 विश्व कप जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है। रोहित शर्मा ने एक कप्तान के रूप में इस मैच में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तानों विराट कोहली और एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह सभी प्रारूपों में 5,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली इस लिस्ट में 12,883 रनों के साथ टॉप पर हैं। एमएस धोनी सभी प्रारूपों में 11207 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दो छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *