
मैनचेस्टर: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी खबर ये है कि लीग चरण की तरह ही इन दोनों टीमा के बीच होने वाले सेेमीफाइनल में भी बारिश की आंशका जताई गई है. ऐसा होता है तो फिर दर्शकों का मजा खराब हो सकता है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होगी। वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार 9 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें लगी हैं, क्योंकि इसी से तय होगा कि इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कौन सी होगी. मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 13 जून को होने वाला लीग मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. ये मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाना था. हालांकि भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में आमने-सामने हुई थीं और तब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी.
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी खबर ये है कि लीग चरण की तरह ही इन दोनों टीमा के बीच होने वाले सेेमीफाइनल में भी बारिश की आंशका जताई गई है. ऐसा होता है तो फिर दर्शकों का मजा खराब हो सकता है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होगी।
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में थोड़ी देर में टॉस होगा। फिलहाल आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। रुक-रुककर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। हालांकि, टॉस का समय अभी नहीं बदला गया है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर चैथी बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में फाइनल खेलना चाहेगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में कीवी टीम को हार मिली थी।
न्यूजीलैंड के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने उसके खिलाफ पिछले 4 सालों में 69ः वनडे जीते। दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 13 मैच हुए। इनमें टीम इंडिया 9 में जीती। न्यूजीलैंड को 4 में ही सफलता मिली। मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो और वनडे खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ही सफल रही। 1999 में नॉटिंघम में भारत 5 विकेट और 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट से हारा था।
भारत अब तक सिर्फ 3 सेमीफाइनल हारा, जबकि न्यूजीलैंड ने 6 गंवाए
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप इतिहास में यह 7वां सेमीफाइनल होगा। वह अब तक 3 बार जीती और 3 बार हारी। पिछले वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराकर खिताब जीतने से रोक दिया था। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सेमीफाइनल खेलेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम रिकॉर्ड 8वीं बार अंतिम-4 में खेल रही है, लेकिन यहां पर उसका रिकॉर्ड खराब है। उसे सिर्फ एक बार अब तक जीत मिली। 6 सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
