
भीमा कोरेगांव मामले में फादर स्टेन स्वामी के आवास पर महाराष्ट्र पुलिस ने मारा छापा झारखंड के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के आवास पर महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने छापमारी की है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस मंगलवार शाम ही रांची पहुंच गई थी। सुबह स्वामी के आवास पर छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मीडिया को स्वामी के घर से बाहर रोक दिया गया था। 28 अगस्त को की गई छापेमारी में पुलिस ने उनके घर से एक लैपटॉप, दो टैब, कुछ सीडी और दस्तावेज जब्त किए थे। उस दौरान पुणे पुलिस ने उन्हें मराठी में सर्च वारंट थमाया तो उन्होंने हस्ताक्षर से इनकार कर दिया था। बाद में अनुवाद करने के बाद उन्होंने हस्ताक्षर किए थे। महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने बुधवार सुबह सात बजे स्थानीय थाना की मदद से नामकुम थाना क्षेत्र के बगीचा स्थित फादर स्टेन स्वामी के आवास पर छापा मारा. उनके आवास की तलाशी ली गयी. काफी देर तक फादर स्वामी से एक बंद कमरे में पूछताछ की गयी। पूरा मामला भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़ा है. इस मामले में फादर स्टेन स्वामी के घर दूसरी बार छापा पड़ा है. उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने स्वामी के घर से कई सामान जब्त किये हैं. मूल रूप से केरल के रहने वाले स्टेन स्वामी के आवास पर अगस्त, 2017 में पुणे पुलिस ने छापामारी की थी. तब पुलिस ने उनके घर से लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित कई कागजात जब्त किये थे. .
