मंत्री और सांसद की बयानबाजी भाजपा को नुकसान पहुंचा रही, पार्टी करेगी कार्रवाई: लक्ष्मण गिलुवा

Jharkhand झारखण्ड

  भाजपा प्रदेश कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट

रांची: भाजपा के सांसद महेश पोद्दार और नगर विकास मंत्री सी.पी सिंह के बयानों के कारण भाजपा के शीर्ष नेतृत्व परेशानी महसूस कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि सांसद और मंत्री के बयानों के कारण भाजपा की छवि को नुकसान हो रहा है और भाजपा इन बयानों को लेकर दोनेां लोगों पर कार्रवाई करेगी। ये बातें लक्ष्मण गिलवा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। लक्ष्मण गिलुवा ही नहीं प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित चुनाव प्रभारी रहे मंगल पांडे तक असहज महसूस करते ुहए कहा है। राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को खुला पत्र लिख कर नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम की कई योजनाओं पर सवाल उठाया है. सांसद ने अपर बाजार स्थित बकरी बाजार मैदान में बन रहे मार्केट और पार्किंग स्थल का विरोध किया है. इससे पूर्व सांसद ने नगर विकास मंत्री को कई पत्र लिखे, उसका जवाब नहीं मिला, तो खुला पत्र जारी किया. अपने पत्र में सांसद श्री पोद्दार ने कहा है कि अब यदि इन शिकायतों और मेरी बातों को भी लगातार नजरअंदाज किया जायेगा, तो संभव है कि भविष्य में बहुत सारी ऐसी बातें होंगी, जो शायद अप्रिय होंगी. रांची शहर की इसी तरह दुर्गति होती रही, तो आज नहीं तो कल इसका विरोध होगा। मंत्री महोदय इसकी जिम्मेदारी से आप नहीं बच पायेंगे. मैं उस संभावित अप्रिय स्थिति को टालना चाहता हूं. सांसद ने पत्र में कहा है कि रांची नगर निगम अपर बाजार के बकरी बाजार में मार्केट और पार्किंग प्लेस बनाने का निर्णय ले रहा है. रांची के लिए यह खबर डराने वाली है. विभन्नि सरकारी भवनों और अन्य संरचनाओं के कारण रांची पहले ही कंक्रीट के जंगल में बदल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव खुली जगहों को बचाने की बात करते हैं. बच्चों को खेलने की जगह देने की बात करते हैं. झारखंड में भी गांवों में स्टेडियम बन रहे हैं, फिर शहर के बच्चों ने क्या अपराध किया है। वहीं इसके जवाब में नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने कहा है कि इसके लिये वो जवाबदेह नहीं बल्कि मुख्यमंत्री महोदय का ही आदेश है। यानि इशारेां-इशारों में नगर विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को जिम्मेवार बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद से भाजपा में शीतयुद्ध की स्ाििति हो गयी है। इस बीच मंत्री सरयू राय के बयान के बाद भाजपा के नेताओं के सिंह से पानी बहने लगा इसलिये अन्ततः भाजपा के पप्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने खुद ही सामने आकर कार्रवाई की बात कही है। यानि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता सांसद और मंत्री के बयानबाजी के कारण खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के बयान को इसी अंदाज में देखा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *