

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से करमा पूजा के उपलक्ष में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक, डॉ नीलिमा पाठक, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ सुबानी बाड़ा, आशुतोष द्विवेदी और मीनल श्वेता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर नर्सिंग एवं पब्लिक हेल्थ के छात्रों ने कर्मा धर्मा थीम पर नाटक एवं लोक नृत्य तथा लोकगीत प्रस्तुत कर कर्मा पूजन के प्रति दृष्टिकोण से ना केवल सभी को अवगत कराया बल्कि प्रकृति पूजन व प्रकृति के सानिध्य के बारे में चिंतनशील होने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने सभी को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी तथा आदिवासी संस्कृति के भाई-बहन के इस लोक आस्था के पर्व के बारे में अपने विचार साझा करते हुए सभी को अधिक से अधिक प्रकृति के साथ जुड़े रहने की सलाह दी।इस अवसर कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने सभी को करमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय परम्पराओं को जीवंत रखने की अपील की। इस अवसर पर अपने संबोधन में नर्सिंग एंड पब्लिक हेल्थ की डीन डॉ सुबानी बाड़ा ने कर्मा धर्मा के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा करमा महोत्सव के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ नीलिमा पाठक ने कहा कि हमारा कर्म ही हमारा धर्म है। अच्छे कर्मों के परिणाम सदैव अच्छे ही मिलते हैं। इस अवसर पर नर्सिंग एंड पब्लिक हेल्थ के एडमिनिस्ट्रेटर सह कोऑर्डिनेटर श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि करमा पर्व विशेष रूप से प्रकृति पूजन का पर्व है। इस अवसर पर जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा प्रियंका भूट कुमार ने भी करमा महोत्सव के बारे में अपने विचार व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीप्ति किरो एवं सुश्री श्रुति सिंह ठाकुरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जीएनएम थर्ड ईयर की छात्रा सुश्री सुप्रिती महतो ने की। इस अवसर पर नर्सिंग एंड पब्लिक हेल्थ विभाग के सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
