मुख्यमंत्री के काफिल को रोकने के मामले में रांची उपायुक्त् और एसएसपी को कारण बताओं नाटिस , रांची के दो थानेदारों को किया गया निलंबित

Jharkhand अपराध झारखण्ड राजनीति


मुखर संवाद के लिये विकास कुमार की रिपोर्टः-
रांची:झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोके जाने की कोशिश के मामले में रांची के उपायुक्त और एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं रांची के सुखदेव नगर और कोतवाली थाने के थानेदारों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री का काफिले रोकने के मामले में स्‍वयं सीएम हेमंत सोरेन ने उपद्रवियों से कड़ाई से निपटने और उन्‍हें किसी भी सूरत में नहीं बख्‍शने की बात कही है। इधर राज्‍य के डीजीपी ने भी काफिला रोके जाने में शामिल रहे उपद्रवियों को आइरन हैंड से कुचलने की बात कही है। सोमवार को झारखंड मंत्रालय से कामकाज निपटाकर अपने आवास लौट रहे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की उपद्रवियों ने कोशिश की थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए वैकल्पिक मार्ग से मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला था। राजधानी के किशोरगंज इलाके में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला उपद्नवियों द्वारा रोके जाने के मामले की उच्चस्तरीय कमेटी जांच करेगी। हेमंत सोरेन का काफिला रोके जाने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है।रांची में हरमू रोड स्थित किशोरगंज में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश व उपद्रव मामले में राज्य सरकार ने रांची के डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को शो-कॉज किया है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। उच्चस्तरीय समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के एक-एक वरीय अधिकारी रहेंगे। उच्चस्तरीय समिति को पूरे मामले में जांच कर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। राजधानी रांची के उपायुक्त और एसएसपी को कारण बताओं नाटिस जारी होने के बाद अब अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *