
मुख्यमंत्री रघुवर दास के सपने में भी सोरेन परिवार ही आता हैं – हेमंत सोरेन रांची: विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के सपने में भी सारेने परिवार के लोग ही आते हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास हमेशा ही सोरेन परिवार के बारे में हीि सोचते रहते हैं और उनको एक तरह से भय हो गया है कि सोरेन परिवार के कारण उनकी सत्ता कहीं छीन न जाये। हेमंत सारेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास हमें संथालपरगना में बाहरी बताकर जनता को बहका रहे हें जबकि मुख्यमंत्री खुद झारखंड से बाहर के छत्तीसगढ़ी है और हमारी ही जमीन से हमें बेदखल करने का सपना पाले बैठे हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संथाल दौरे के दौरान कहा था कि सोरेन परिवार को हटराकर ही संथाल का विकास हो सकता है। जामा में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सोरने परिवार की बहु रांची से आकर जामा का विकास नहीं कर सकती है इसलिये जामा का रहनेवाला ही विधायक बने तो जामा का विकास हो पायेगा। भाजपा द्वारा सोरेन परिवार को टारगेट करने के सवाल पर कहा कि उनके सपने में भी हम ही आ रहे हैं।सरकार ने पिछले पांच सालों में जो तांडव किया है, उन करतूतों को ढंकने के लिए उन्हें सोरेन परिवार के अलावा कोई नहीं दिख रहा है। इसका हिसाब जनता करेगी। अब तो लगता है कि झारखंडियों को भगाओ और दूसरे राज्य के लोगों को बसाओ वाली नीति चल रही है।
