
दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राममंदिर के निर्माण में मुस्लिम धर्मावलंबियों से सहयोग करने की अपील की है। रघुवर दास ने कहा है कि अयोध्या श्रीराम की जन्मस्थली है और श्रीराम हिन्दुओ के आराध्य देवता ही नहीं है बल्कि हिन्दू संस्कृति के भी प्रतीक हैं। श्रीराम ने रामराज्य की स्थापना करते हुए मानवता के कल्याण का संकल्प लिया था। वे आस्था और मानवता के प्रतीक हैं। इसलिये अयोध्या में राममंदिर बनना ही चाहिये। रघुवर दासे ने कहा है कि मुस्लिम भाईयसों से अपील है कि वे हठधर्मिता छोड़े और रामंदिर के निर्माण के लिये खुद आगे आयें। मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रघुवर दास ने कहा है कि अभी यह मामला न्यायालय में है और हमारे शीर्ष नेता न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भगवान राम केवल हिन्दूओ के देवता नहीं थे बल्कि वे भारतीय संस्कृति के प्रतीक भी हैं।
