मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी से भ्रम पैदा हो रहा है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगी सफाई

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड राजनीति


मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची / नयी दिल्ली:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीजेपी के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं की चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काई जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन अब उनके ही सहयोगी दल कांग्रेस के नेता अब उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगने लगे हैं। हालांकि कांग्रेस के हेमंत सरकार में मंत्री इसे केवल अफवाह बताते रहे हैं लेकिन अब उनकी ही पार्टी से आवाज आने लगी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने झारखंड के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर सीएम हेमंत सोरेन से चुप्पी तोड़ने का कहा है।

डा. प्रदीप बलमुचू ने कहा है कि सीएम तीन दिन के दिल्ली प्रवास से लौट आए हैं, लेकिन वे वहां क्या करने गए थे, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस बीच, गठबंधन सरकार को लेकर कई तरह की खबरें आने लगी है। सीएम दिल्ली से लौट आए लेकिन इन घटनाक्रमों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया या अपने दिल्ली प्रवास पर अबतक कुछ बयान नहीं जारी किया है। वे झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री से लेकर अन्य विभागीय मंत्रियों से जरूर मिल सकते है। इसमें कोई मनाही नहीं होती है, लेकिन अगर वे किसी से मिले हैं तो किन मुद्दों को लेकर मिले, ये भी जनता के बीच आना चाहिए, इसका भी खुलासा होना चाहिए, ताकि जनता के बीच गठबंधन सरकार को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह दूर हो सके। अब तक सीएम की चुप्पी से भ्रम पैदा हो रहा है, जिसे उन्हें दूर करना चाहिए। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिरूा के सवालों से बचते हुए नजर आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *