मैक्लुस्कीगंज में एसआइपीएल की साइट पर नक्सली हमला,नक्सलियों ने कंटेनर में आग लगाकर मजदूर को जिंदा जलाया

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये व्यूरो रिपोर्टः-
नक्सली जब अपने अंतिम दौर में आखिरी पड़ाव पर हैं तब राजधानी रांची में नक्सलियों ने हमला कर दुस्साहस कर यह जताया है कि अभी उनका दौर समाप्त नहीं हुआ है। रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली स्थित करम कोचा में बीएसएनएल के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछानेवाली कंपनी एसआइपीएल की साइट पर हथियारबंद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और एक कंटेनर में आग लगा दी। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली स्थित करम कोचा में बीएसएनएल के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछानेवाली कंपनी एसआइपीएल की साइट पर मंगलवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और एक कंटेनर में आग लगा दी। इस दौरान नक्सलियों के डर से कंटेनर में छुपा मजदूर जिंदा जल गया। उसकी पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित छल्लीदोहर गांव निवासी संजय भुइयां के रूप में हुई है। आगजनी में कंटेनर के अंदर रखी एचडीडी मशीन, डीजी ट्रैकर सहित करोड़ों के अन्य सामान जल गये हैं। घटना के बाद नक्सली वहां से नारेबाजी करते हुए निकल गये।

सूत्रों के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने रात 9बजकर 45 मिनट पर कंपनी की साइट पर छावा बोला। नक्सली जंगल की ओर से कई बोतलों में पेट्रोल लेकर पहुंचे थे। साइट पर पहुंचते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कंटेनर के टायर में गोली मार कर उसे पंक्चर कर दिया और कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के हमले से साइट पर अफरा-तफरी मच गयी। डर के मारे कई मजदूर वहां से भाग खड़े हुए। जबकि, संजय भुइयां कंटेनर में जा छिपा। कंटेनर में आग लगा दिये जाने से अंदर ही वह जिंदा जल गया। वारदात की सूचना मिलते ही खलारी डीएसपी आरएन चौधरी व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीएल से रेस्क्यू टीम को बुलाया, लेकिन तब तक कंटेनर जल चुका था। इधर, बुधवार को एसएसपी चंदन सिन्हा समेत ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुिलस के अनुसार सुपरवाइजर ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक आया था, जिसने दो लाख रुपये लेवी मांगी थी। 20 हजार पर वह मान गया था।
संवेदक के कर्मियों ने बताया कि बुधवार सुबह जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो सबसे पहले मजदूरों को ढूंढ़ा गया। इस दौरान सभी पांच मजदूर सुरक्षित मिल गये, लेकिन एक मजदूर लापता था. खोजबीन के दौरान संजय भुइयां का अधजला शव कंटेनर के अंदर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *