
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने रांची जिला प्रशासन से मोरहाबादी मैदान को स्वच्छ और अतिक्रमणमुक्त बनाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होनें आरोप लगाया है कि कुछ छोटभाइये नेता लोगों का भी भरण पोषण होता है जो की गरीब ठेले वाले का हवाला देकर उन्हें वही रोज़ी रोज़गार करने के लिए सरकार से बीच बीच में गुहार भी लगते रहते है। राजेश कुमार साहू ने कहा है कि आए दिन बढ़ती अपराधिक घटना है लूट मार ख़ासकर हमारे राँची जैसे सहर के बीचों-बीच शांतिप्रिय स्थल जहाँ पे लोग सुबह शाम सैर सपाटे शारीरिक थकान मानसिक सकून के लिए सैर सपाटे करने परिवार के साथ लोग जाया करते थे.
शहर के हृदय स्थली कह जाने वाला मोरहाबादी मैदान ना जाने किसकी बुरी नज़र लगी इस साफ़ सुथरे स्वच्छ मोराबादी मैदान में मानो की अतिक्रमणों का अंबार सा लगा हुआ नज़र आता है. भीड़ भाड़ से भरा ख़ाली स्थान देखने को तरसते लोग मानो यहाँ अतिक्रमण का अम्बार सा हो गया. यह स्थान या किसी भीड़ भाड़ वाले बाज़ार का ही एक अंग बन गया यह मैदान अब तो वहाँ जाने से अछे लोग कतराने लगे है .शाम ढलते ही वहाँ पे गुंडे मवाली हॉस्टल के लड़के लड़कियाँ का जमघट लगा नज़र आता है । इतनी भीड़ होने के कारण पूलिस प्रशासन भी परेशान होते है । कोई विरोध भी नहीं करता अक्सर कुछ ना कुछ घटना होने के ववजूद भी यह सिलसिला चला जा रहा है । यहां पर नशाख्ुरानी गिरोह भी पूरी तरह से अपने अवैध धंधों को सफलता पूर्वक संचालित करते रहा है। इस मोराबादी मैदान के आस पास का पूरा एरिया वीएपी लोगों से तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आवास होने के ववजूद खुलें आम कल फ़िल्मी अन्दाज़ गुंडे गोलियाँ चलते हुए आपराधिक घटना को अंजाम दिया बल्कि पूलिस को चुनौती ही दे डाली।
यें एक गम्भीर विषय है आने वाले दिनो में लोग कितने सूरछित है इस मोराबादी मैदान में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने एक गम्भीर सवाल खड़ा किया है । राजेश कुमार साहू ने इसपर ज़िला प्रशासन को पहल कर मोराबादी मैदान को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की माँग की है।
