यूपी के पूर्व सीमए अखिलेश यादव के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने औरैया दुर्घटना में मारे गये मजदूरों को 4-4 लाख रूपये देने की घोषणा की

Jharkhand अपराध उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश

औरेया से संभव यादव/ रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-

औरेया/ रांची: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से सभी मृतक परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही यूपी सरकार से मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी लेने और प्रत्येक मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख रुपये की मदद देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हत्या करार दिया है. उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के औरैया सड़क हादसे में मारे गए सभी 11 लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपए एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगी। यह घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ने की। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के औरैया सड़क हादसे में शनिवार को बोकारो के पिंड्राजोरा के 11 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क हादसे में मृत श्रमिकों के पार्थिव शरीर को एक ट्रक के जरिए झारखंड भेजने के कृत को अमानवीय एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कहा है। मुख्यमंत्री ने डीसी बोकारो और झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है कि झारखंड की सीमा में प्रवेश करते ही ट्रक से आ रहे घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करें। साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचाने का प्रबंध कर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *