मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची :योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल चैम्पियनशिप 2022-23 का आयोजन डीएवी नंदराज बरियातु में 11 सितम्बर को किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सरला बिरला विश्वविद्यालय के योग एवं नेचुरोपैथी विभाग को विभिन्न योग प्रतिस्पर्धाओ में कुल 10 पदक अर्जित किये जिनमे 6 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक तथा 2 ताम्र पदक प्राप्त हुए है। सीनियर बॉय श्रेणी में प्रवीण कुमार पाठक तथा उम्र ३०$ श्रेणी में अंजना कुमारी सिंह ने ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण कुमार पाठक तथा रूद्र दातखिले की टीम ने रिथमिक योगासन प्रतियोगिता तथा आर्टिस्टिक पेयर योगासन प्रतियोगिता दोनों में स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदको को जीतकर विश्वश्विद्यालय को गौरवान्वित किया। जूनियर बॉय श्रेणी में संजय कुमार महतो ने ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता तथा सीनियर बॉय श्रेणी में रूद्र दातखिले ने सोलो योगासन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया। सीनियर बॉय श्रेणी में प्रवीण कुमार पाठक ने आर्टिस्टिक सोलो प्रतियोगिता तथा रैना बनकर ने उम्र ३०$ योगासन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर ताम्र पदक प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त 15 से 17 सितम्बर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में विभाग के 4 प्रतिभागियों प्रवीण कुमार पाठक, रूद्र दातखिले, संजय महतो, धरमवीर कुमार का चयन हुआ है। विभाग के प्राध्यापको और विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोपाल पाठक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुए कहा की जिला स्तर पर यह उपलब्धि प्राप्त करना विश्वविद्यालय के लिए बहुत गौरव का विषय है। कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने विभाग कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए योग और अनेचुरोपैथी विभाग के सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। योग विभाग की डॉ. नीलिमा पाठक ने सफलता का श्रेय प्राध्यापको तथा विद्यार्थियों के परिश्रम को देते हुए शुभकामनाये तथा आशीर्वाद प्रदान किया । समन्वयक श्री आशुतोष द्वेदी जी ने विभाग के प्रमुख डॉ. नम्रता चौहान, अंजना कुमारी सिंह, प्रवीण पाठक, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी के साथ सभी विधार्थियों को शुभकामनायें दी।
