मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने आज वार्ड-29 रातु रोड,रांची क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याओं से रूबरू हुए। वार्ड-29 रातु रोड क्षेत्र के लोग अपनी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली, पानी की सुविधाओं से वंचित है।
आज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आदित्य जयसवाल ने कहा इसके लिए इस हफ्ते में एक मीटिंग भी रखा जाएगा और समस्याओं को निदान करने के प्रति ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान ज्यादातर समस्याएं नाली के कवर एवं नालियों को लेकर थी।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी से हटकर लोगों की समस्याओं को सुनना चाहिए। मैं यह नहीं बोलूंगा कि विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर आदि लोगों ने अभी तक क्या-क्या किया है, उन्होंने कहा कि समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना ही हमारा लक्ष्य है । रांची अपना परिवार है यहां के लोग अपने परिवार हैं इसलिए नेता नहीं बेटा आपके द्वार है।
मौके पर प्रेम चंद चौधरी,राकेश चौधरी,आयुष राज वर्मा,मनोज कुमार,बाके कुमार,विकाश चौधरी,ललित चौधरी, राजीव चौरसिया, सूरज झा, प्रेम कुमार, श्रीकांत कुमार ,विवेक आदि लोग मौजूद थे।
