
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची विमेंस कॉलेज, रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कनेक्टिंग हॉप्स ग्रुप की राधा सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक स्थित सभागार में आयोजित हुआ ।सुश्री राधा कुमारी सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरा समन्वय और सहयोग प्रदान किया। इनके द्वारा कॉलेज में लगातार कुछ कुछ प्रोग्राम कराए जाते है । राधा सिंह ने कहा है कि जीवन रक्त से किसी के लिये परम उपहार है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिये। रक्तदान के जरिये ना हम केवल दूसरों की जिन्दगियां बचाने का काम करते हैं बल्कि उनके परिवार के प्रति भी हमारा समर्पण दिखाई देता है।
रक्तदान के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय देखरेख तथा सभी आवश्यक मानकों का पूर्ण पालन किया गया। छात्राओं, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।
इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना रांची विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सर्वाेच्च सेवा बताते हुए छात्राओं एवं शिक्षकों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। नेहा दत्ता, फातमा सुसरा, माजदा परवीन, श्वेता कुटी, तन्नू कुमारी, जीवन कुमार, प्राची कुमारी, श्रीमती हर्षिता सिंहा, डॉ उषा किरण, भूमिका कुमारी, आरती महतो, मुस्कान कुमारी ने रक्तदान किया।
शिविर का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारियोंकृडॉ. कुमारी उर्वशी, डॉ. कुमारी भारती सिंह, डॉ. हर्षिता सिंहा द्वारा किया गया। साथ ही, कार्यक्रम की समग्र अकादमिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का संचालन आर्ट्स ब्लॉक कीप्रोफेसर इंचार्ज डॉ. रेनू कुमारी ने कुशलतापूर्वक संभाला।
रक्तदान शिविर रिम्स, रांची के सहयोग से आयोजित किया गया। रिम्स की टीम डॉ उषा सरोज, डॉ आंचल अग्रवाल, डॉ कविता देव रिया , वीणा कुमारी, रविन्द्र गोप, आशिष कुमार, अरविंद कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सहायक रहा। डॉ. रेनू कुमारी ने कहा, “रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। रांची विमेंस कॉलेज सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रहा है, और छैै इकाई की यह पहल उसी परंपरा को आगे बढ़ाती है।”
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
रक्तदान – महान दान। आइए, मानवता की इस दीपशिखा को और प्रखर करें
