रांची के रंगकर्मियों का होली मिलन समारोह, रंगकर्मियों ने जमकर उड़ाया गुलाल और अबीर

Jharkhand झारखण्ड फिल्मी दुनिया साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : रांची के रंग कर्मियों की ओर से ऑड्रे हाउस परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रांची के करीब 100 रंग कर्मियों ने भाग लिया ।सभी को अबीर गुलाल से सराबोर कर दिया गया। आयोजन में मां के गीत ,भजन, गजल चर्चा आदि के माध्यम से बहुरंगी होली के बहुरंगी तेवर और बजरंगी मिजाज की प्रस्तुति हुईं। इस भव्य आयोजन में सबने बढ़कर हिस्सा लिया । इस आयोजन में रांची रंगमंच की तीन पीढियो के रंग कर्मियों ने भाग लिया।रंगकर्मियों द्वारा अभिनय की प्रस्तुति में नृत्य का समावेश भी प्रस्तुत था। आषुतोश प्रसाद ने कहा इहै कि होली प्रेम और उदभाव का त्यौहार है जिसे सभी लोगों को उमगं और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

होली के दिन पूराने शिकवे और शिकायत को भूलकर एक दूसरे को गले मिलकर प्रेम और भाईचारगी का संदेश देने का काम किया जाता है। इस होली मिलन समारोह में कमल कुमार बोस,आशुतोष प्रसाद,सूरज खन्ना,सुकुमार मुखर्जी,अशोक गौड़, जयदीप सहाय,सौराह खन्ना,ओमप्रकाश संजय लाल,अनिल ठाकुर,शशिकला पौराणिक,रागिनी,नमिता, अंजू बरवा, दिव्या गुप्ता,मोनिका,कुमकुम गौड़, मृदुला प्रिया ,रीना सहाय,शैलजा बाला,विनोद जायसवाल, के अलावा अनेकों रंगकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगकर्मी शशिकला पौराणिक का जन्मदिन केक काटकर बड़े उल्लास से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *