
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश का मुख्य समारोह रांची में आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सरकार का पहला बड़ा जन समारोह होगा। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इसके लिए दिल्ली, शिमला, मैसूर और अहमदाबाद और रांची शहरों का चुनाव कर अंतिम चयन के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है. जिसमें पीएमओ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन के लिए रांची का नाम तय किया है। रांची के लिये यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें प्रमुख राजननीतिक और सामाजिक हस्तियां भाग लेंगी।
