मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची/ पटना : आज बिहार के पूसर्व मुख्यमंत्री और राजद के राश्अ्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन मनाया जायेगा। राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे बिहार और झारखंड में कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की है। सभी जिलों के प्रखंड, पंचायत और गांवों में पार्टी की तरफ से सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अनाथ, कमजोर और गरीब तबके के लोगों को भोजन कराया जाएगा। लालू यादव के जन्मदिन को लेकर पटना के राबड़ी आवास से लेकर चौक-चौराहे तक पोस्टर से पाट दिया गया है। वहीं राजद अध्यक्ष के जनम्दिन के बधाई के पोस्टर राजधानी रांची में भी दिखाई दे रहे हैं। 11 जून को सुबह 11 बजे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का 76वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इस दिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में आरजेडी की ओर से मनाने की तैयारी चल रही है। राज्य भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा-विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष खास तौर पर सक्रिय रहेंगे। जिला, प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर गरीब मोहल्लों में जाकर या किसी सुनिश्चित स्थान पर या पार्टी ऑफिस में अनाथ, कमजोर और गरीबों को भोजन कराया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जारी नोटिस पर युवा राजद के पद्रेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने ने मीडिया को बताया कि राज्य के सभी जिलों के प्रखंड, पंचायत और गांवों में पार्टी की तरफ से सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन होगा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अनाथ, कमजोर और गरीब तबके के लोगों को भोजन कराएंगे। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 76वें जन्मदिन पर पटना के राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों ने पोस्टर लगा कर शुभकामनाएं दी। इस पोस्ट-बैनर पर अलग-अलग मैसेज लिखा गया है। लालू यादव की जीवन यात्रा को पोस्टर के जरिए दिखाया गया। राजधानी रांची और पटना के चौक-चौराहों पर समर्थकों ने ऐसे कई पोस्टर लगाए हैं।
