
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: राजद झारखंड के दो लोकसभा सीटों पर लालटेन के सिंबल से अपना प्रत्याषी उतारने का मन बनाया है और इसकी औपचारिक घोषणा आज दोपहर तीन बजे रांची के प्रदेष कार्यालय में की जायेगी। प्रदेष कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेष अघ्यक्ष संजय सिंह यादव और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता दोनेां की लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं। महागठबंधन के अंदर झारखंड में चतरा और पलामू सेट की उलझन फिलहाल समाप्त होती हुई नजर आ रही है । राजद ने झारखंड की दो सीटों पलामू और चतरा पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के अनुसार झारखंड में चतरा और पलामू संसदीय सीट राजद के मिलने की लगातार दावेदारी की जा रही थी । पलामू और चतरा दोनों ही सीटों पर इस बार राजद अपना प्रत्याशी देगा। सूत्रों के अनुसार राजद पलामू से ममता भुईयां को अपना प्रत्याशी बन चुका है और उसकी सहमति लालू प्रसाद यादव ने भी दी है । दूसरी ओर चतरा की स्थिति को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति में चतरा से अरुण सिंह का नाम लगभग फाइनल कर दिया गया है। चतरा संसदीय सीट से गढ़वा के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, सुधीर सिंह, अरुण सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद ,नीलम यादव और बलवंत यादव के नाम की लगातार चर्चा थी।
राजद झारखंड की दो सीटों चतरा और पलामू में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आज दोपहर 3 बजे कर सकती है । राजद की ओर से प्रदेष अध्यक्ष संजय सिंह यादव और श्रम नियोजन कमंत्री सत्यानंद भोक्ता प्रेस वार्ता के दौरान दोनेां ही सीटों पर प्रत्रूाषियों के नामों की घोषणा करेंगे। इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को भी शेष सीटों पर अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा करनी है । इससे पहले कांग्रेस ने झारखंड की तीन सीटों खूंटी से कालीचरण मुंडा, हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल और लोहरदगा से सुखदेव भगत का नाम घोषित कर चुकी है । वहीं सीपीआई माले को मिली सीट में कोडरमा संसदीय सीट से बगोदर के विधायक विनोद सिंह प्रत्याशी होंगे ।ऐसे में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला भाजपा माले के विनोद सिंह से होगा।
राजद ने झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी की थी । कोडरमा गोड्डा, चतरा और पलामू संसदीय क्षेत्र पर राजद अपनी दावेदारी कर रहा था ।लेकिन महागठबंधन में बीजेपी को गंभीर मुकाबला देने के लिए सीटोंपर सहमति हो चुकी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद गुप्ता आज अपनी प्रेस वार्ता में चतरा से अरुण सिंह और पलामू से ममता भुईयां के नाम की घोषणा कर सकते हैं। ममता भुइयां पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की रिश्तेदार है। वहीं चतरा के राजद के संभावित प्रत्याशी अरुण सिंह पत्थर कारोबारी है। अरुण सिंह सत्यानंद भोक्ता के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद गंभीर रूप से दावेदारी की है । अरुण सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करके चतरा संसदीय सीट पर उतरने की मांग की थी। अरुण सिंह का कांग्रेस से पुराना संबंध रहा है और अरुण सिंह चतरा के हंटरगंज के रहने वाले है ।
