रांची: रांची में अपराधियों का हौसला लगातार बुलंद है और पुलिस अपराधियों पर नकल करने में विपुल साबित हो रही है। बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने 13 लाख रूपये लूट लिए हैं. वहीं पीड़ित व्यक्ति को बचाने आए एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. यह घटना सोमवार की दोपहर जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित ओटीसी ग्राउंड के पास हुई है. जहां आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया, इसी दौरान मौके पर मौजूद एक सुमित कुमार बचाने के लिए आया इतने में ही अपराधियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें बचाने वाला व्यक्ति को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
