
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट
रांची: राज्य के उद्योग और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता आज प्रोजेक्ट भवन में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises (PMFME) Scheme बैंकर्स कॉन्क्लेव 2024 का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात मंत्री श्री भोगता ने बेहतर कार्य करने वाले कई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री श्री भोगता जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य उद्यम के क्षेत्र में सूक्ष्म स्तर पर उद्यमियों को वितीय एवं तकनीकी सुविधा प्रदान किया जाना है। झारखंड सरकार द्वारा अबतक इस योजना के तहत कुल 153 करोड़ रुपए के निवेश से हजारों छोटे उद्यमियों को सब्सिडी प्रदान किया गया है। ईस योजना के माध्यम से लगभग बारह हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मौके पर उद्योग विभाग सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी राज्य के उद्योग और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता ने Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises (PMFME) Scheme बैंकर्स कॉन्क्लेव 2024 का किया शुभारंभ
