मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
चतरा : ’पुरे झारखंड राज्य में प्रसिद्ध व चर्चित श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को एक दिवसीय दौरे प्रतापपुर आयेंगे। प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान मे आयोजित ग्यारह दिवसीय महारूद्र महायज्ञ मे जलयात्रा कार्यक्रम मे शामिल होंगे। इस दौरान उन्होने हजारो कलश यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ के साथ कलश यात्रा मे शामिल होकर लोगो को उत्साहित करेंगे।इस आशय की जानकारी प्रखंड के राजद अध्यक्ष खेदु यादव समेत कई लोगो ने दी।साथ ही उन्होने मोबाईल से संपर्क कर यज्ञ के दौरान जलयात्रा मे शामिल होने की बात कही। उन्होने आगे बताया कि क्षेत्र की अमन शांति,सौहार्द व भक्तिमय महौल बनाने के लिए इस तरह का आयोजन करना काफी सराहनीय कार्य है।हम ईश्वर से क्षेत्र की अमन शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।साथ ही प्रखंड के सभी लोगो से अपील करता हुं,कि इस महायज्ञ को सभी लोग मिलकर सफल बनाये’।
