
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: राज्य निर्वाचन आयोग अब केवल दिखावे का आयोग बना हुआ है। केवल शिकायतें करने राजनीतिक दलों के लोग जाते हैं लेकिन चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई नहीं होती है। चुनाव आयोग केवल दिखावे की संस्था बनी हुई है। चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिये चुनाव आयोग को राजनीतिक दल अपनी-अपनी फरियाद लेकर जाते हैं लेकिन ये फरियाद केवल फरियाद ही बन जाती है और न्याय नहीं हो पाता है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया की तत्काल बोकारो एस पी को उनके पद से हटाया जाय और उनको चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाय। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की इस ज्ञापन से पूर्व भी भाजपा ने 19 अप्रैल को भी बोकारो एस पी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी पर आज तक कोई कारवाई नहीं हुई इस बात का डंका बोकारो एस पी सरे आम पीट रहे हैं।
बोकारो एस पी अब भाजपा कार्यकर्ता का परेशान करने के लिए सभी का नाम थाना से एस डी ओ कोर्ट भिजवा रहे हैं की इनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 113 के खिलाफ करवाई हो। भाजपा कार्यकर्ता को जान बुझ कर प्रताड़ित कर रहे हैं, इतना ही नहीं बोकारो एस पी का घर धनबाद मे है और पोस्टिंग बोकारो मे है । गृह जिला और पोस्टिंग दोनों धनबाद लोक सभा मे है। यह पोस्टिंग सरकार द्वारा जान बुझ कर किया गया है। बोकारो एस पी खुलेआम धनबाद लोक सभा के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे काम कर रहे हैं। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ने भाजपा कार्यकर्ता को मिले नोटिस की प्रति भी चुनाव आयोग को सौंपी है। प्रतिनिधिमंडल मे ज्योति आनंद और अनुराधा मोदी शामिल थे।
