राम मंदिर के निर्माण के लिये झारखंड में 25 हजार गांवों के 2 करोड़ 67 लाख लोगों से चंदा लेने जायेंगें विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश बिहार साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये संजय यादव की रिपोर्टः-
रांची: राम मंदिर निर्माण को लेकर झारखंड में भी काफी उत्साह का आलम है और इस उत्साह को बरकरार रखने के लिये विष्व हिन्दू परिषद पूरी तरह से सभी की सहभागिता लेने के लिये योजना बनायी है। झारखंड सहित पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान को लेकर उत्साह है। इस अभियान के तहत लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए झारखंड में 40 हजार टोलियां बनाई गई हैं। दो लाख कार्यकर्ताओं ने समय देने का निर्णय लिया है। विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) के 600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 44 दिनों तक पूरा समय देने की सहमति दी है। इस अभियान में लगे टोली के सदस्य राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्री से लेकर राज्य के 50 लाख परिवारों के दरवाजे पर आर्थिक सहयोग लेने के लिए जायेंगेे। झारखंड के 32 हजार गांवों में से 25 हजार गांवों के 2.67 करोड़ लोगों से सहायता राशि लेने की योजना बनाई गई है। झारखंड में विहिप के प्रदेश मंत्री व अभियान के प्रांत प्रमुख डाॅ. वीरेंद्र साहू ने कहा है कि अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से झारखंड में 10 रुपये के 10 लाख, 100 रुपये के 10 लाख व 1000 रुपये के 15 हजार कूपन भेजे गए हैं।2000 रुपये से अधिक की राशि देने वाले रामभक्तों को रसीद दी जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। लोग अभी से चेक के माध्यम से धन देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान का विधिवत उद्घाटन 14 जनवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। वीरेंद्र साहू के अनुसार, अयोध्या में बनने वाला भव्य राममंदिर सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण होगा। इस अभियान में लगे टोली के सदस्य सभी वर्ग के दरवाजे पर जाएंगे। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच भी पहुंचेंगे। 10 रुपये का कूपन इसलिए ही रखा गया है कि उन्हें राशि देने मे कोई परेशानी नहीं हो और गर्व से कह सकें कि मंदिर निर्माण में मैंने भी सहयोग किया है। राम मंदिर निर्माण के बलिये स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से भी सहयोग देने की बातें सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *