bhar 100मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची एवं झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिसंबर 2022 को प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं क्रियान्वयन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा है जिसका उद्घाटनकर्ता राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस होंगे तथा विशेष अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल कोठारी जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। इस संगोष्ठी में झारखंड के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव, डीन एवं शिक्षा नीति क्रियान्वयन समिति के संयोजक तथा विभिन्न संस्थानों के डायरेक्टर, प्राध्यापक एवं बड़े पैमाने पर शिक्षाविद अपेक्षित हैं।
उक्त कार्यक्रम के निमित्त एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के आमंत्रण के साथ कार्यक्रम के स्वरूप से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में न्यास की अध्यक्ष सह झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सविता सेंगर, सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो विष्णु प्रिए, झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विजय कुमार पांडेय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अंजनी श्रीवास्तव, डॉ पीयूष रंजन, न्यास के संयोजक श्री अमरकांत झा एवं महेंद्र सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर महामहिम रमेश बैस ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की सहमति जाहिर करते हुए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों, कुलसचिव एवं बड़े पैमाने पर शिक्षाविदों को संगोष्ठी में शामिल होने के लिए आदेश भी जारी किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं क्रियान्वयन हेतु संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची के डायरेक्टर प्रोफेसर विष्णु प्रिया के अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन समिति द्वारा विभिन्न कार्य विभागों का विभाजन करते हुए कार्यक्रम के स्वरूप एवं विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कार्य योजना तैयार की गई। संगोष्ठी के सफल संचालन के लिए ट्रिपल आईटी के बोर्ड रूम में आयोजित बैठक में ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉ विष्णु प्रिय, न्यास की अध्यक्ष सह झारखंड राय यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो सविता सेंगर, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ विजय कुमार पांडे, सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, न्यास के संयोजक अमरकांत झा, सहसंयोजक महेंद्र सिंह, पूर्व कुलपति अंजनी श्रीवास्तव, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अमर चौधरी, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विपुल पांडे, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल मिश्रा, ट्रिपल आईटी के फैकल्टी डॉ संतोष कुमार महतो, डॉ सदाब हसन, डॉ पीयूष रंजन, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ नीतू सिंघी, डॉ रिया मुखर्जी, प्रो अमित गुप्ता, डॉ भारद्वाज शुक्ल, डॉ सुनील कुमार झा, डॉ धर्मराज कुमार आदि उपस्थित थे।
