राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की मांग

Jharkhand झारखण्ड देश


रांची:- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड प्रांत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की मांग की है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांतीय टोली की बैठक विद्या भारती प्रांतीय कार्यालय, शुक्ला कॉलोनी हिनू , रांची में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा टास्क फोर्स का गठन करने की मांग की गई तथा माननीय राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई। इस हेतु उपयुक्त ऑथोरिटी से मिलकर ज्ञापन देने और इस दिशा में पहल करने पर विचार किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन, आत्मनिर्भर भारत में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका तथा कौशल विकास के थीम पर पूरे प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों को एक साथ एक मंच पर लाकर भव्य ज्ञानोत्सव कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा एवं कार्य योजना पर गहन विचार मंथन किया गया। इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपति एवम महामहिम राज्यपाल से समय लेकर कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। शक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखंड के प्रचार प्रमुख डा. भारद्वाज शुक्ल ने मुखर संवाद को बताया कि बैठक में न्यास द्वारा संपन्न हुए विविध कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा राष्ट्रीय बैठक में लिए गए निर्णयों की परिचर्या की गई। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने एवं क्रियान्वयन हेतु विभिन्न स्तरों की क्रियान्वयन समिति गठित करने का प्रारूप तैयार किया गया। तकनीकी शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शिक्षक शिक्षा से संबंधित अलग अलग राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन की उप समिति गठन करने हेतु ब्लूप्रिंट तैयार की गई, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के अनुभवी शिक्षाविदों को शामिल करने की योजना को अंतिम रुप दिया गया।

डा. भारद्वाज शुक्ल ने कहा है कि बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के झारखंड प्रवास की योजना पर भी चर्चा की गई। श्री अशोक करैल जी के आगामी झारखंड प्रवास की रूपरेखा पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुरेश गुप्त जी के झारखंड प्रवास के दौरान 22 मार्च को जमशेदपुर तथा 23 मार्च को रांची में रहेंगे , उक्त अवसर पर विविध बैठकें एवम कार्यक्रम संपन्न किए जाने हैं। आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रांत संयोजक श्री अमरकांत झा ने प्रस्तुत किया। उन्होंने 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में पखवाड़े भर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए जाने की कार्य योजना पर चर्चा की। हर वर्ष होने वाली राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला इस वर्ष जून महीने में सोलन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली है। उसके निमित्त तैयारियों पर चर्चा की गई।

इस बैठक में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक श्री अमरकांत झा, प्रांत सह संयोजक एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, प्रांत सह संयोजक श्री महेंद्र कुमार सिंह, झारखंड राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पीयूष रंजन, पर्यावरण शिक्षा की प्रमुख डॉ. कविता परमार, शिक्षा में स्वायतता विषय के प्रमुख एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृत कुमार, शिक्षक शिक्षा के प्रमुख एवं आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकेश पांडेय, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. भारद्वाज शुक्ल, डॉ बालेश्वर नाथ पाठक, प्रो अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *