
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा कोर्ट में पेश होंगे. यह पेशी गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े एक मानहानि मामले में हो रही है.। इस मामले में कोर्ट ने पहले उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (छठॅ) जारी किया था. आज की सुनवाई में राहुल गांधी की ओर से कोर्ट में सरेंडर बेल पिटीशन (जमानत याचिका) दाखिल की जाएगी.
राहुल गांधी पर आरोप
प्रताप कुमार ने दायर किया था मानहानि का मुकदमा
प्रताप कुमार नामक व्यक्ति ने 2018 में चाईबासा में आयोजित एक रैली में भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। प्रताप कुमार ने चाईबासा में मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा था कि गांधी के बयान मानहानिकारक थे और जानबूझकर शाह की छवि खराब करने के लिए दिए गए थे।
यह मामला प्रताप कुमार नामक एक व्यक्ति ने चाईबासा कोर्ट में दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। इससे पहले, राहुल गांधी के वकील ने झारखंड हाईकोर्ट में सेक्शन 205 (व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट) के तहत राहत की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद चाईबासा कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. हालांकि, झारखंड हाईकोर्ट ने इस वारंट को 6 अगस्त तक स्थगित कर दिया था.10 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के वकील की ओर से दिए गए आश्वासन के आधार पर यह निर्देश दिया था कि वह 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होंगे. आज की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर क्या फैसला लेता है. यह मामला झारखंड की राजनीति में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
विशेष अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
राहुल गांधी ने दो जून को झारखंड हाईकोर्ट में विशेष अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें 26 जून को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था। कांग्रेस सांसद के वकील ने 10 जून को हाईकोर्ट को सूचित किया था कि उनके मुवक्किल निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसके बजाय उन्होंने 6 अगस्त की तारीख मांगी थी। हाईकोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था।
राहुल गांधी के आगमन से पहले पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उप-मंडल अधिकारी (सदर) संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। टोपनो ने बताया कि टाटा कॉलेज ग्राउंड में एक हेलीपैड बनाया गया है, जहां राहुल गांधी बुधवार सुबह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। एसडीओ ने बताया कि उनके सुबह करीब 10.40 बजे अदालत में पेश होने और रांची लौटने की संभावना है।
