
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी
मुंबईः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद अदलातों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। राहुल गांधी को कई केसों में अदालत के समक्ष हाजरी लगानी है। आज कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने गुरुवार को 15000 रु. के मुचलके पर जमानत दे दी। यहां के संघ कार्यकर्ता ध्रुतीमान जोशी का आरोप था कि राहुल ने गौरी लंकेश की हत्या के 24 घंटे के अंदर कहा कि जो लोग संघ और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उन पर हमले किए जाते हैं। यहां तक कि उन्हें जान से मार दिया जाता है। 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में बाइक से आए लोगों ने गौरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। कोर्ट के बाहर राहुल से इस्तीफे पर सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि मुझे जो कुछ कहना था, अपने पत्र में कह चुका हूं। पिछले 5 साल में जिस तरह लड़ाई लड़ी, आगे उससे 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ूंगा।राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े एक मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की मुंबई की शिवाड़ी कोर्ट में पेशी हुई। इस मामले में कोर्ट से गांधी को जमानत मिल गई है। कोर्ट में मानहानि के मुकदमे में पेश होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कोर्ट में कुछ नहीं कहा, मुझे पेश होना था, यह विचारधारा की लड़ाई है, मैं गरीबों और किसानों के साथ खड़ा हूं। राहुल ने आगे कहा कि आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है। मैं पिछले पिछले 5 सालों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ लड़ूंगा। राहुल को 15000 रुपये का बेल बॉन्ड भरने के बाद जमानत मिली है। राहुल गांधी की तरफ से पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने बेल बॉन्ड भरा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और मिलिंद देवड़ा भी मौजूद हैं। राहुल की पेशी से पहले कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों को जमावड़ा लगा हुआ था।
इस मामले में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंच थे। उन्हें भी इस मामले में समन जारी किया गया था। राहुल के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैश् के नारे लगाना शुरु कर दिये। दरअसल, राहुल पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जोड़ा था। राहुल गांधी इस्तीफे देने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए हैं। राहुल गुरूवार को शिवड़ी अदालत में पेश होंगे। जहां 11 बजे राहुल की पेशी होनी। राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता ने संघ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। उनपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की विचारधारा से जोड़ा था। इस मामले में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को भी समन जारी किया गया था। इस बीच, खबर है कि राहुल गांधी आगामी हफ्ते में कई केसों पर सुनवाई के चलते अपनी अमेरिका यात्रा को रद्द कर सकते हैं. उन पर पटना और अहमदाबाद में भी केस दर्ज हैं।
दरअसल, वकील और आरएसएस कार्यकर्ता धु्रतिमान जोशी की निजी शिकायत पर मझगांव महानगरीय मजिस्ट्रेट की अदालत ने फरवरी में राहुल गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी को समन जारी किया था। जोशी ने 2017 में राहुल गांधी, तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। निजी शिकायत में कोर्ट से पुलिस को इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश देने का आग्रह किया गया था।
जोशी ने आरोप लगाया था कि सितंबर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के 24 घंटे बाद ही राहुल गांधी ने मीडिया से कहा था जो कोई भी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उसे दबाया जाता है, पीटा जाता है, उस पर हमला किया जाता है और यहां तक की उसकी हत्या कर दी जाती है। वहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि येचुरी ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा और आरएसएस के लोग थे, जिन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की है, क्योंकि वह दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना करती थीं। राहुल गांधी फिलहाल अमरिका अपनी मां सोनिया गांधी के ईलाज के लिये जाना चाहते हैं लेकिन कई मुकदमों की सुनवायी इसी महीने हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस मामले में उन्हें 6 जुलाई को पटना कोर्ट में हाजिर होना है। राहुल ने अपने बयान में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है। इसके अलावा मानहानि के अलग-अलग केस में उन्हें 9 और 12 जुलाई को अहमदाबाद, 24 तारीख को सूरत कोर्ट में पेश होना है।
