लातेहार में नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के समर्थन में बंद, नहीं मिली तिरंगा यात्रा की अनुमति

Jharkhand अपराध झारखण्ड

लातेहार से मनीष कुमार की रिपोर्टः-
लातेहार: जिले में आज नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के समर्थन में लेागो ने बाजार को बंद रखा है और किसी तरह के व्यापार को लेकर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लातेहार में आज नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के समर्थन में हिन्दू एकता मंच ने बंद का आह्वान किया है। नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के समर्थन में रविवार को लातेहार स्वतः स्फूर्त बंद है। हिंदू एकता मंच के आह्वान पर शहर के व्यवसासियों ने अपने प्रतिष्ठानों को स्वतः बंद कर दिया है। शहर के मुख्य पथ के अलावा बाइपास चैक, थाना चैक, चट्टी मुहल्ला, जुबली चैक, पुराना बस स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नवरंग चैक और डुरूआ बाजार के सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद हैं।यहां तक कि ठेला व खोमचे वालों के साथ पान दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं। कारगिल पार्क एवं बाइपास चैक से खुलने वाले टेंपो का भी परिचालन पूरी तरह बंद है। बाइपास चैक पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के सभी प्रमुख चैक-चैराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं मेडिकल दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। लातेहार के लोगों का कहना है कि ऐसी बंदी लातेहार में कभी नहीं हुई है। हिंदू एकता मंच के द्वारा दो फरवरी को तिरंगा यात्रा प्रस्तावित थी। लेकिन तिरंगा यात्रा की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण मंच ने लातेहार बंद का आह्वान किया। इसके बाद लोगों ने सीएए व एनआरसी के समर्थन में अपनी दुकानें व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय किया। झारखंड में भी एनआरसी और नागरिक संशोधन कानून को लेकर पक्ष और विपक्ष में लोग अपनी बेबाक राय रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *