लालू यादव ने राजद नेताओं को दल के विधायकों पर नजर रखने को कहा

Jharkhand झारखण्ड बिहार

रिपोर्टः- अशोक कुमार

रांची: झारखंड में अभी चुनावी परिणाम सामने नहीं आये हैं लेकिन अभी से ही राजनीतिक दलों के अंदर हलचल तेज हो गयी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन को लेकर अपनी आशायें दिखायी हैं। लालू प्रसाद यसादव ने अपने राजद के नेताओं से कहा है कि राजद के जितनेवाले प्रत्याशियों पर नजर रखी जाये। राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आशंका है कि उनके जितनेवाले विधायकों को भाजपा के नेता अपने दल में समाहित कर सकते हैं। लालू प्रसाद यादव ने अपने नेताओं से आशंका व्यक्त की है कि 2014 में जिस तरह से जेवीएम के 6 विधायकों को भाजपा ने अपने खेमे में ले लिया था उसी तरह 2019 में राजद के विधायकों पर उसकी नजर हो सकती है। रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद ने एग्जिट पोल नतीजे पर महागठबंधन को बधाई दी है। शनिवार को लालू से मिलने पहुंचे रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ मांजी, राजद प्रदेश अभय कुमार सिंह, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। इस मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव भी आश्वस्त नजर आए कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी। लालू से मिलकर महुआ माजी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बाबत महागठबंधन की स्थिति की जानकारी दी। लालू से मुलाकात के बाद महुआ माजी ने कहा कि लालू प्रसाद को धन्यवाद देने आई थी। उनका आशीर्वाद लेने आई थी। राजद गठबंधन में है। उसने चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई, सहयोग किया। इसके लिए उसे दिल से आभार। बस इस बार आशीर्वाद चाहती हूं कि इस बार जनता की सेवा का मौका मिले। जनता ने क्या जनादेश दिया है, यह तो 23 को ही पता चलेगा, लेकिन समाज सेवा का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने चुनाव परिणाम पर कहा कि अब यह तय है कि महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। लालू प्रसाद से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनसे उनकी सेहत को लेकर बात हुई। राजद अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा चुनाव में उन्होंने जो मदद की, उसके लिए मैंने उनका आभार व्यक्त किया। वैसे उनकी तबियत तो ठीक नहीं लगी। एक्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि इस पर ऐसी कोई बात नहीं हुई लेकिन लालू प्रसाद भी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि महागठबंधन की सरकार ही बनेगी। बीटेक छात्रा के आरोपित को फांसी की सजा पर माजी ने कहा कि कानून बनने के बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लगातार इस तरह की घटना हो रही है। झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस तरह की सजा मिलने से लोग डरेंगे। वर्तमान सरकार हवा-हवाई सरकार है। बेटी बचाओ का नारा लगाने से ही कुछ नहीं होता है। इसके लिए कुछ करना भी पड़ता है। जनता भी बदलाव चाह रही है। शासन को और चुस्त-दुरुस्त होना पड़ेगा। अपराधियों के मन में डर पैदा करना होगा। शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकातियों का दिन होता है। इस दिन जेल प्रबंधन के आदेश पर अधिकतम तीन लोग लालू से मिल सकते हैं। लालू प्रसाद से स्वीकृति के बाद दोपहर 1ः15 बजे महुआ मांझी ने उनसे मुलाकात की। राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि, झारखंड विधानसभा चुनाव पर लालू यादव से गहनता से विचार-विमर्श हुआ। राजद सुप्रीमो से गठबंधन के तहत सभी सीटों पर चर्चा हुई। साथ ही एग्जिट पोल में मिल रहे रुझानों पर भी लालू यादव से बातचीत हुई, उन्होंने गठबंधन को मिलने जा रही बहुमत पर हर्ष जताया और सभी को बधाई दी। साथ ही गठबंधन के तहत राजद के अच्छे प्रदर्शन पर विशेष तौर पर मुझे राजद प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते बधाई दी। वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने विशेष तौर पर मतगणना के बाद राजनीतिक हालातों पर विशेष नजर रखने को कहा है। साथ ही लालू यादव ने जीत रहे विधायकों को एकजुटता के साथ रखने का निर्देश भी दिया। तीसरे मुलाकाती के रूप में लालू प्रसाद से मिलकर निकले राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लालू प्रसाद का हाल-चाल लेने आए थे। उनकी तबीयत लगभग ठीक है। लेकिन जितनी अच्छी होनी चाहिए, उतनी नहीं है। वहीं एग्जिट पोल के सवाल पर कहा कि इस पर लालू प्रसाद से ज्यादा बातचीत नहीं हो सकी। साथ ही कहा कि महागठबंधन ने जहां-जहां से उम्मीदवार उतारे थे, उसमें से अधिकांश जगह से महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि यहां पूर्ण बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। श्यामदास सिंह ने कहा है कि जनता फैसला लिख चुकी है, अभी फैसले को सुरक्षित रखा गया है। 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम के साथ महागठबंधन की सरकार बनने की पुष्टि हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *