
रांची से उपेन्द्र कुमार की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड में कोरोना को लेकर लाॅक डाउन की स्थिति को तोड़ने पर पुलिस प्रशासन ने गंभीर कदम उठाये है। आज दिनभर प्रदेष के विभिन्न शहरों में पुलिस की सख्ती के कारण बेहद कम लोग ही सड़कों पर नजर आये। झारखंड में लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं कही जा सकती।आज लॉक डाउन को लागू करने के लिए शासन-प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी। कहीं सड़कों पर बेवजह तफरीह करने वाले लोगों पर लाठीचार्ज किया गया, तो कहीं उन्हें उठक-बैठक कराया। पाकुड़ में लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर झामुमो नेता हारून रसीद की पाकुड़िया पुलिस ने पिटाई कर दी।चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र के बाराबागी डुमरी गांव में नोवेल कोरोना वायरल की सतर्कता को लेकर गांव के युवकों ने मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग कर दी है। दूसरे गांव व प्रदेशों से आ रहे युवकों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है। युवकों का कहना है कि दो दिन पूर्व से अन्य प्रदेशों से युवक बिना जांच कराए गांव वापस लौट रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनमें संक्रमण होने का संदेश जताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में गांव में संक्रमण फैल सकता है। गांव को सुरक्षित रखने के लिए युवकों ने मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग की है। गांव के लोगों का कहना है कि कादे गांव में मुंबई से आए हुए युवक में संक्रमण होने का संदेह है। जिसको ले गांव को पूरी तरह से सुरक्षित व संरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है।नियम-कायदा नहीं मानने वाले लोगों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। इधर सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए एक राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना सूचना भवन, मेयर्स रोड, रांची में की है। इस कंट्रोल रूम में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो 1 अप्रैल 2020 तक अपने रोस्टर ड्यूटी के अनुसार कार्य करेंगे। जानकारी के मुताबिक रांची, गढ़वा, पलामू, सरायकेला आदि जिलों में कई लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते दिखे, जिन्हें पुलिस वालों ने उठक-बैठक कराकर उनके घर भेजा। धनबाद में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजीं। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के कारण मंगलवार को रांची सहित अन्य जिलों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पांच लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। हालांकि धारा-144 के बीच सब्जी मार्केट, मॉल, राशन की दुकान आदि खुले हैं। प्रशासन के मुताबिक- लॉकडाउन के बीच शहर के बाजारों में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए खाद्य पदार्थों से जुड़े प्रतिष्ठानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है। उधर, पुलस-प्रशासन की ओर से सख्ती करने पर झारखंड के तकरीबन सभी जिलों में लोगों की आवाजाही कम हुई है। इधर, धनबाद में लॉकडाउन की अवहेलना करने के मामले में दो दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया। कोरोनावायरस को देखते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी किया है कि 24 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंकिंग कार्य सुबह 10 बजे से एक बजे तक किए जाएंगे। काम खत्म होने के बाद बैंक को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं बैंकों के कामकाज को लकर सभी लोगों को समय की सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
