मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: लाॅकडाउन में जहां मजदूरों को खाने के लिये लाले पड़ गये हैं और बिना किसी तैयारी के लाॅक डाउन कराकर लाखों मजदूरों को सड़क पा ला खड़ा कर दिया वहीं झारखंड सरकार की ओर राहत कार्य चला रही है। भाजपा के विधायक घरों में उपवास का नाटक कर सभी को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। ये आरोप कांग्रेस की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लगाये हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा विधायकों द्वारा किए जा रहे हैं उपवास को नौटंकी करार देते हुए कहा कि जो विधायक आज प्रवासी मजदूरों के लिए उपवास कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता है कि पिछली डबल इंजन की सरकार की गलतियों के लिए प्रायश्चित कर रहे हैं। जिस सरकार ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए उस राज्य के लोगों को नौकरी करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, इससे ज्यादा इन विधायकों के लिए शर्म की बात क्या होगी।इन विधायकों को गठबंधन सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिस सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी विधायकों को एक समान अधिकार दिए हैं और उनके माध्यम से प्रवासी मजदूरों तक पहुंचकर उन्हें मदद करना चाहती है। जो विधायक पिछली सरकार में मंत्री थे और प्रत्यक्ष रूप से पलायन के लिए दोषी हैं वो भी इस उपवास वाले नौटंकी में शामिल हैं। पलायन करवाकर मजदूरों के बीच नाटक कर रहे हैं।
