
मुखर संवाद के लिये रोहित यादव की रिपोर्ट
डाल्टेनगंज: लाॅक डाउन में ढ़ील के बाद अब अपराधी भी पुलिस की पकड़ से बाहर होते जा रह हैं। अपराधी अब सड़कों पर आकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने लगे हैं। पलामू जिले में भी अपराधी अब सड़कों पर हतया जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं। डालटनगंज के कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या कर दी गई है। चलती कार में कुणाल की गोली मारकर हत्या की गई है। उसे अपराधियों ने तीन गोली मारी है। शहर के अघोर आश्रम के पास हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सघन तलाशी ली जा रही है। मामले की छानबीन जारी है। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सुदना का मामला बताया गया है। पलामू के गैंगस्टर कुणाल सिंह की आज सुबह मेदनीनगर शहर के अघोर आश्रम के निकट हत्या कर दी गई। अपराधियों नेचलती कार में गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया है। अपराधियों ने कुणाल सिंह को तीन गोली मारी है। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार वह शहर के सूदना अंतर्गत अघोर आश्रम स्थित अपने घर से निकलकर कार से जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही सफारी कार ने जोरदार ढंग से कुणाल के वाहन में टक्कर मारी। इससे दोनों चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी बीच कुणाल के वाहन का पीछा करते आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने 6 गोलियां दागी। इसमें दो गोली कुणाल के सिर में और एक सीने में लगी ।वह वहीं ढेर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पलामू के एसपी अजय लिंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल की इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि जिस सफारी कार से कुणाल की कार को टक्कर मारी गई है उसका नंबर जमशेदपुर का है। इस घटना को देखकर यही लग रहा है कि घटना पेशेवर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
