
पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा
पटना: लोकसभा में करारी हार के वावजूद पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने हौसले फिर से बुलंद करने के संकेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमरार के विरूद्ध आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। बिहार में इस साल एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण 175 से अधिक बच्चों की मौत के बाद अब सियासत भी जारी है। इस मामले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। उन्होंने दो जुलाई से श्नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओश् यात्रा निकालने की भी घोषणा की है।आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार सरकार की उदासीनता के कारण एईएस से बच्चों की लगातार मौतें होती रहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर ध्यान नहीं दिया। अगर उन्होंने इसपर ध्यान दिया होता तो मौत के आंकड़े कम होते। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विफलता छिपाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा जा रहा है।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इतने बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। पिछले 15 वर्षों से सत्ता में रही नीतीश सरकार ने इस बीमारी पर ध्यान नहीं दिया है।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब वे नीतीश कुमार की अंतरात्मा जगाने के लिए जनता के बीच जाएंगे। आरएलएसपी नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा दो जुलाई से मुजफ्फरपुर से शुरू होकर छह जुलाई को पटना में संपन्न होगी।
मंगल पांडे से इस्तीफा मांगने की चर्चाओं पर उपेंद्र कुशवाहा ले कहा कि जब-जब नीतीश सरकार कठघरे में खड़ी नजर आई, नीतीश कुमार ने बच निकलने का रास्ता खोज लिया। अब मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा जा रहा है। लेकिन इस बार ऐसा नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के चेहरे को बेनकाब कर के दम लेंगे। अब देखना है कि नीतिश कुमार के विरोधर में उपेन्द्र कुशवाीहा को इस इअंादोलन में कितना जनसमर्थन मिलता है।
