मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट
चतरा: चतरा जिले में राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बिरसा रोजगार केन्द्र का शुभारंभ किया।
श्रम नियाोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता जी आज एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुँचे। इस दौरान सत्यानंद भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विभाग प्रशिक्षण भवन हॉल हंटरगंज में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सत्यानंद भोक्ताा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय,जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव मंत्री प्रतिनिधि अजय राम प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव चंद्रदेव यादव मोनू कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे..
