विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सीएम रघुवर दास और मंत्री सरयू राय के दिल मिल गये!

Jharkhand झारखण्ड

रिपोर्ट- अशोक कुमार

मुख्यमंत्री रघुवर दास और खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय साथ-साथ

जमशेदपुर: झारखंड की रघुवर सरकार में रहकर पूरे पांच वर्षो तक मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध करने का काम मंत्री सरयू राय ने किया। सरयू राय ने मुख्यमंत्री के नीतियों के साथ -साथ उनकी पार्टी के अंदर बढ़ते प्रभाव को लेकर भी अपना विरोध जारी रखा। सरयू राय ने अभी हाल ही में पार्टी की ओर से घर-घर रघुवर कार्यक्रम का भी विरोध खुले मूंच के साथ-साथ पार्टी के अंदर भी किया। लेकिन पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर चुनाव लड़ने की सहमति के कारण ही मंत्री सरयू राय अब मुख्यमंत्री के साथ-साथ दिखे। जन आशीर्वाद यात्रा में आज सीएम रघुवर दास ने मंत्री सरयू राय के जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र में रोड शो किया। एक साथ मानगो पुल से लेकर डिमना चैक दो किमी की यात्रा जन आशीर्वाद यात्रा बस से की। डिमना चैक के बाद सीएम रघुवर दास पटमदा व नीमडीह के लिए रवाना हो गए। जबकि सरयू राय डिमना चैक से बालीगुमा चले गए। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय और सीएम के बीच तीन साल से मतभेद जगजाहिर है कि अब तक सार्वजनिक कार्यक्रम में दोनों एक साथ नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम और सरयू राय न सिर्फ एक साथ रहे, बल्कि जनता के आशीर्वाद के लिए दोनों एक साथ सड़क पर उतरे। जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र में सीएम के रोड शो को लेकर मंत्री सरयू राय शुक्रवार सुबह 10 बजे ही मानगो पुल स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिमा स्थल पहुंच गए थे। यहां जेपी की प्रतिमा स्थल पर ही सीएम के साथ सरयू राय के बड़े पोस्टर लगे थे। सीएम रघुवर दास जेपी प्रतिमा स्थल पर 15 मिनट बाद पहुंचे। पूर्वी के कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास जिंदाबाद तो पश्चिम के भाजपाइयों ने सरयू राय के नारे लगाए। मानगो खुदीराम बोस की प्रतिमा पर भी सीएम व सरयू राय ने एक साथ थे, शहीद को नमन किया। यहां स्वागत में छऊ नृत्य व ढोल नगाड़े मंडल प्रभारी विकास सिंह की अगुवाई में की गई। खुदीराम बोस गोलचक्कर पर जनता से संवाद में सीएम के बगल में सरयू राय थे। भाजपाइयों ने सीएम व सरयू राय को माला पहनाकर स्वागत किया।

सीएम रघुवर दास ने गोलचक्कर पर जनता से संवाद किया। उनसे बातचीत की महिलाओं ने यहां सीएम से मिलकर विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। महिला की शिकायत सुनने पर सीएम ने तुरंत मानगो नगर निगम के ईओ दीपक सहाय को महिला की शिकायत दूर करने का आदेश दिया। सरयू राय ने भी जनता से मिले और उनकी बातों को सुने। जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा वाहन में सवार हो गए। सीएम बस में सवार होने पर मंत्री सरयू राय बस में बैठने के लिए अधिकारियों बुलाने का निर्देश दिया। इसे लेकर भाजपा का एक तबका दंग रहा कि सीएम मंत्री को बस में सवार होने के लिए बुला रहे हैं। मगर सरयू राय अपनी फॉरच्यूनर कार में सवार होकर मानगो गोलचक्कर की ओर बढ़ गए थे। मुख्यमंत्री रघुवर दास और सरयू राय एक साथ दिखने पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नयी उर्जा का संचार होने की संभावना है। वहीं राजनीति के जानकारों के अनुसार, मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मंत्री सरयू राय का होना एक नयी कहानी भी कह रही है जो समय के साथ राजनेताओं और झारखंड की जनता को पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *