कृषि मंत्री बादल और विधायक इरफान अंसारी ने कोरोना को देखते हुए क्षेत्र का सघन दौरा किया और लोगों को जागरूक किया…

जामताड़ा :राज्य के कृषि मंत्री बादल एवं जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा का सघन दौरा कर पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुका क्रोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया। मंत्री जी एवं विधायक जी का काफिला नारायणपुर के पाबिया धर्मपुर होते हुए जामताड़ा पहुंचा और फिर मिहिजाम पहुंचकर लोगों से मिलकर उन्हें सचेत किया। इस मौके पर मंत्री बादल ने कहा कि झारखंडवासियों से कोरोना वायरस का प्रसार रोकने को ले हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है। मंत्री ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे को वायरस से लड़ने में सहयोग करें। गलत अफवाह ना फैलाएं तथा अफवाह फैलाने में सहयोग भी नहीं करें। कोरोना को ले लोगों को सही जानकारी दें। यदि कोई व्यक्ति विदेश से या किसी अन्य प्रदेश से आपके इलाके में आता है तो उसका स्वास्थ्य जांच कराएं तथा संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें।
साथ ही कहा कि आप लोग विभागों से बचें और अभी ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने घर पर ही रहे। मंत्री बादल ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए हम दोनों भाई तत्पर हैं और हम साथ साथ चल कर पूरे राज्य का विकास करेंगे साथी कोरोना वायरस को लेकर हम लोग दूसरे जगहों पर भी जाएंगे और जागरूकता फैलाएंगे। मौके पर विधायक इरफान अंसारी भी कहा कि हम धन्यवाद देते हैं कि मंत्री जी हमारे क्षेत्र में आए और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर एक संदेश देने का काम किया। जान है तो जहान है और इसलिए सबसे पहले हमें जागरूक होना होगा और कोरोना से डटकर लड़ना होगा। आज विधायक इरफान अंसारी एवं राज्य के कृषि मंत्री बादल मिहिजाम के स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर पहुँच कर पूरे विश्व में फैले कोरोना से निजात दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर दोनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना होगा।उन्होंने कहा कि पूरे देश में जागरूकता अभियान चल रहा है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है ।

